Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsKumbh Mela Tamil Nadu Tourists Experience Spiritual Bathing at Prayagraj

देखा विहंगम संगम, अब करेंगे रामलला के दर्शन

Prayagraj News - महाकुम्भ नगर में काशी-तमिल संगमम के तहत तमिलनाडु से आए पर्यटकों का दल प्रयागराज महाकुम्भ में पहुंचा। प्रतिभागियों ने संगम पर परंपरागत स्नान और पूजन किया। सभी को दोपहर का भोजन कराने के बाद अयोध्या के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 18 Feb 2025 08:08 PM
share Share
Follow Us on
देखा विहंगम संगम, अब करेंगे रामलला के दर्शन

महाकुम्भ नगर वरिष्ठ संवाददाता काशी-तमिल संगमम फेज तीन के तहत तमिलनाडु से वाराणसी आए पर्यटकों का दूसरा दल भी प्रयागराज महाकुम्भ में आया। दिव्य कुम्भ रिट्रीट सेक्टर 22 में पहुंचा। काशी-तमिल संगमम के प्रतिभागी सुबह संगम पहुंचे। जहां उन्होंने परंपरागत रीति से महाकुम्भ का पुण्य स्नान और पूजन-अर्चन किया। इस दौरान पूरे रास्ते मंत्रोच्चारण करते रहे। प्रतिभागियों ने संगम स्थित ऐरावत घाट पर स्नान कर आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त की।

पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की ओर से संस्कृति-पांडुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। जिला प्रशासन की ओर से नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह, आईआरसीटीसी के नवनीत गोयल, संस्कृति विभाग के राकेश कुमार वर्मा व हरिश्चंद्र दुबे भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। संगम स्नान व पूजन-अर्चन के उपरांत सभी प्रतिभागियों को दोपहर का भोजन कराया गया, जिसके बाद उन्हें अयोध्या के लिए रवाना किया गया। प्रस्थान से पूर्व संस्कृति एवं पर्यटन विभाग द्वारा कुम्भ पर आधारित साहित्य भेंट किया गया, जिससे वे इस आध्यात्मिक आयोजन की गहराई को समझ सकें। पूरा दल प्रयागराज से अयोध्या के लिए रवाना हो गया। जहां पर रामलला के दर्शन कर लोग वापस जाएंगे। इस दल में 240 सदस्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें