Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsKumbh Mela Successfully Concludes with Over 660 Million Devotees Bathed Safely

मेला ड्यूटी समाप्त होने के बाद संगम में लगाई डुबकी

Prayagraj News - महाकुम्भ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान कराने के लिए पुलिस और मेला प्रशासन ने कड़ी मेहनत की। मेला के समापन पर अधिकारियों ने संगम में स्नान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 28 Feb 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
मेला ड्यूटी समाप्त होने के बाद संगम में लगाई डुबकी

महाकुम्भ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान कराने के लिए पुलिस और मेला प्रशासन रात-दिन जुटा रहा। मेला समाप्त होने के दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे मेला प्राधिकरण और कुम्भ पुलिस के आलाधिकारियों व कर्मचारियों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अधिकारियों व कर्मचारियों को डुबकी लगाने का आह्वान किया था। एडीजी (जोन) भानु भास्कर, पुलिस आयुक्त तरुण गाबा, डीआईजी कुम्भ वैभव कृष्ण, डीएम महाकुम्भ विजय किरन आनंद के नेतृत्व में ओएसडी आकांक्षा राना, एडीएम (मेला) विवेक चतुर्वेदी, दयानंद प्रसाद, संजीव ओझा सहित मेला प्राधिकरण व पुलिस के लगभग 200 अधिकारियों व कर्मचारियों ने त्रिवेणी में स्नान किया। डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि महाकुम्भ की हर चुनौतियों में हम सभी मौके पर डटे रहे और मां गंगा के आशीर्वाद से सब कुछ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। उधर, डीएम महाकुम्भ विजय किरन आनंद ने कहा कि महाकुम्भ का सफल समापन सभी का सामूहिक प्रयास था। अब संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाकर एक टीम के रूप में महाकुम्भ को अंतिम विदाई देना ताजगी भरा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें