Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsKumbh Mela Police Act Against Fake News on Crowd Disaster

आठ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के खिलाफ नामजद मुकदमा

Prayagraj News - महाकुम्भ के मौनी अमावस पर भगदड़ को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैल रही हैं। कुम्भ पुलिस ने इन भ्रामक खबरों को फैलाने वाले आठ सोशल मीडिया एकाउंट्स की पहचान कर मुकदमा दर्ज किया है। डीआईजी कुम्भ ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 4 Feb 2025 12:13 PM
share Share
Follow Us on
आठ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के खिलाफ नामजद मुकदमा

महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावसया को भगदड़ को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें व वीडियो भी पोस्ट किया जा रहा है। हालांकि कुम्भ पुलिस ने अब भ्रामक खबर प्रसारित करने वाले सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को चिह्नित कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने अब तक आठ सोशल मीडिया एकाउंट की पहचान कर नामजद मुकदमा दर्ज किया है। कुम्भ पुलिस की मानें तो सोशल मीडिया एकाउंट से नेपाल के वीडियो को महाकुम्भ का बताकर पोस्ट करते हुए अफवाह फैलाई जा रही थी कि ‘प्रयागराज यानी मौत का महाकुम्भ ‘भगदड़ कांड में एक परिवार से तीन-तीन लोगों की जान गई ‘परिजन पोस्टमार्टम हाउस से कंधे पर शवों को लेकर जा रहे लोग जैसे वीडियो व खबर पोस्ट की गई। इस वीडियो का सच्चाई का पता लगाने के बाद पुलिस ने ‘एक्स एकाउंट आईडी धारक बृजेश कुमार प्रजापति, रज्जन शाक्य, असरफ खान, सत्यप्रकाश नागर, प्रियंका मौर्या, आकाश सिंह भारत व अभिमन्यु सिंह जर्नलिस्ट के खिलाफ कोतवाली कुम्भ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा इंस्टाग्राम एकाउंट पर टाइगर यादव ने एक वीडियो पोस्ट किया गया। जिसमें नाट्य रूपांतरण करते हुए यह दिखाया जा रहा था कि कुम्भ मेला में मृतकों के शवों को नदी में प्रवाहित कराया जा रहा है। जिनकी सांस चल रही है, उनकी किडनी निकालकर उनके शवों को नदी में प्रवाहित करने की बात वीडियो में कही जा रही है। इस तरह भ्रामक वीडियो पोस्ट करने पर इंस्टाग्राम एकाउंट धारक के विरुद्ध भी कोतवाली कुम्भ में एफआईआर दर्ज की गई है। डीआईजी कुम्भ वैभव कृष्ण ने बताया कि भ्रामक सूचना व वीडियो प्रसारित करने वालों को चिह्नित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें