Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsKumbh Mela Over 2 7 Lakh D El Ed Exams Postponed Due to Surge in Pilgrims

अब मार्च के तीसरे सप्ताह में होगी डीएलएड परीक्षा

Prayagraj News - महाकुम्भ के दौरान संगम स्नान के लिए भीड़ को देखते हुए डीएलएड द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं टाल दी गई हैं। 1.90 लाख द्वितीय सेमेस्टर और 79 हजार चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं की परीक्षाएं अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 12 Feb 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
अब मार्च के तीसरे सप्ताह में होगी डीएलएड परीक्षा

प्रयागराज मुख्य संवाददाता महाकुम्भ में संगम स्नान के लिए उमड़ रही भीड़ को देखते हुए डीएलएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के तकरीबन 2.70 लाख से अधिक प्रशिक्षुओं की परीक्षाएं टाल दी गई हैं। द्वितीय सेमेस्टर के लगभग 1.90 लाख और चतुर्थ सेमेस्टर के तकरीबन 79 हजार प्रशिक्षुओं की परीक्षाएं अब मार्च के तीसरे सप्ताह में कराने का निर्णय लिया गया है। पूर्व में यह परीक्षा फरवरी के दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित थी।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्योँ को निर्देशित किया है कि राजकीय और निजी डीएलएड प्रशिक्षण संस्थानों को परीक्षार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन के अंक निर्धारित वेबसाइट पर अपलोड करने की तिथि 14 से 24 फरवरी है। डायट के स्तर से अंकों का मिलान करते हुए स्वीकृत या अस्वीकृत करने की तिथि 15 से 27 फरवरी है। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी परिस्थिति में कोई अतिरिक्त समय देय नहीं होगा तथा ऑनलाइन माध्यम के अतिरिक्त किसी भी परिस्थिति में ऑफलाइन सूचनाएं स्वीकार नहीं की जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें