Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsKumbh Mela Aims for 4 World Records as Over 70 Million Pilgrims Attend

छह दिन में सात करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी

Prayagraj News - महाकुम्भ में प्रयागराज मेला प्राधिकरण का चार विश्व रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य है। 11 से 16 जनवरी तक 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर 3.50 करोड़ लोग स्नान...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 16 Jan 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ में प्रयागराज मेला प्राधिकरण का चार विश्व रिकार्ड बनाने का लक्ष्य है। लेकिन संगम की अलौकिक छटा ऐसी बिखरी है कि रिकार्ड खुद ब खुद बनते जा रहे हैं। 11 से 16 जनवरी तक मेले के छह दिनों में अब तक सात करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा-यमुना और सरस्वती की पावन त्रिवेणी पर पुण्य की डुबकी लगाई है। बताया जा रहा है कि सिर्फ गुरुवार को शाम छह बजे तक 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। स्नानार्थियों में 10 लाख कल्पवासियों के साथ-साथ देश विदेश से आए श्रद्धालु एवं साधु-संत शामिल है। पूरे देश की विविध संस्कृतियों की झलक महाकुम्भ नगर में देखने को मिल रही है। यदि अब तक के कुल स्नानार्थियों की संख्या का विश्लेषण करें तो 11 से 16 जनवरी तक अब तक सात करोड़ से ज्यादा लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। 11 जनवरी को लगभग 45 लाख लोगों ने स्नान किया तो 12 जनवरी को 65 लाख लोगों के स्नान करने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ। इस तरह महाकुम्भ से दो दिन पहले ही एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान का रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। वहीं, पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व पर 1.70 करोड़ लोगों ने स्नान कर रिकॉर्ड बनाया तो अगले दिन 14 जनवरी को मकर संक्रांति अमृत स्नान के अवसर पर 3.50 करोड़ लोगों ने संगम में श्रद्धा के साथ डुबकी लगाई। इस तरह, महाकुम्भ के पहले दो दिनों में 5.20 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। इसके अलावा, 15 जनवरी को महाकुम्भ के तीसरे दिन 40 लाख और 16 जनवरी को शाम छह बजे तक 30 लाख लोगों ने संगम स्नान किया। स्नानार्थियों की संख्या ने सात करोड़ की संख्या को पार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें