Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsKumbh Mela 26 Social Media Accounts Booked for Spreading Fake News

पाकिस्तान के सड़क हादसे के वीडियो को महाकुम्भ से जोड़ा

Prayagraj News - महाकुम्भ मेला के दौरान सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं फैलाने के आरोप में कुम्भ पुलिस ने 26 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनमें पाकिस्तान के पुराने सड़क हादसे का वीडियो महाकुम्भ से...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 19 Feb 2025 08:18 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान के सड़क हादसे के वीडियो को महाकुम्भ से जोड़ा

महाकुम्भ मेला को लेकर सोशल मीडिया पर रोजाना अलग-अलग वीडियो व फोटो पोस्ट हो रही हैं। हालांकि कुछ ऐसे भी सोशल मीडिया अकाउंट हैं, जिनके माध्यम से भ्रामक व फर्जी सूचनाएं भी फैलाई जा रही है। कुम्भ पुलिस ने पाकिस्तान के एक पुराने सड़क हादसे के वीडियो को महाकुम्भ से जोड़कर दुष्प्रचार करने के आरोप में बुधवार को 26 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अब तक 10 तरह के अलग-अलग भ्रामक वीडियो व सूचनाओं में 101 सोशल मीडिया अकाउंट पर मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। यूपी पुलिस और एक्सपर्ट एजेंसी लगातार सोशल मीडिया पर महाकुम्भ से संबंधित भ्रामक पोस्ट व अफवाह फैलाने वालों और साइबर अपराध की निगरानी कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को 26 सोशल मीडिया अकाउंट को चिह्नित किया गया, जिनके माध्यम से पाकिस्तान के वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुम्भ प्रयागराज का बताकर अफवाह फैलाई जा रही है। इसमें ‘माता-पिता की सेवा करके भी उतर जाएगा पाप, यहां पाप धोने के चक्कर में जिंदगी से भी हाथ धो बैठोगे वीडियो के बैक ग्राउंड ‘ये प्रयागराज है गाना लगाकर पोस्ट किया जा रहा है। वीडियो की जांच में पाकिस्तान के करक जिले में जनवरी में ट्रेलर के ब्रेक फेल होने के कारण सड़क हादसे के होने की पुष्टि हुई। जबकि वीडियो को अपलोड कर महाकुम्भ में भगदड़ होने और लोगों के मरने की अफवाह फैलाकर लोगों के मन में भय और महाकुम्भ मेला को बदनाम करने का प्रयास किया गया। कुल 26 सोशल मीडिया अकाउंट के विरुद्ध कोतवाली कुम्भ पुलिस में मुकदमा दर्ज किया गया है।

इन सोशल मीडिया अकाउंट पर हुई कार्रवाई

1- जय भीम (फेसबुक)

2- वायरल सेलेब्रिटी (फेसबुक)

3- उम्मीद कसाना सांगोडा (फेसबुक)

4- अमन (@bharhuliyaista) इंस्टाग्राम

5- कमलेश यादव (@ itz__jay_babakhatu__shaym) इंस्टाग्राम

6- सूर्या ब्लागर 2025 (@suryavloger2025) इंस्टाग्राम

7- राज अहीर (@khal.nayak8213) इंस्टाग्राम

8- अयान खान (@ayan_khan_826588346) इंस्टाग्राम

9- रजनीश रिस्पेक्ट शॉर्ट (@ rajneesh_rao.99) इंस्टाग्राम

10- महादेव 150 हिन्दू धर्म (@jaishree_shyam55) इंस्टाग्राम

11- शुभम यादव बस्ती (@shubham_yadav_basti) इंस्टाग्राम

12- गाजी गुफरान यासीन (@gufran_yaseeni_91) इंस्टाग्राम

13- अदनान खान (@itz_adnan_khan_786) इंस्टाग्राम

14- बीनू परी (@baby_doll_kanpuriya_786) इंस्टाग्राम

15- वासु जी (@vashu_official_vlogs) इंस्टाग्राम

16- किस्मल लाल (@ziddyladkakismat) इंस्टाग्राम

17- अभिषेक राजपूत (@akh.ileshyadav2759) इंस्टाग्राम

18- क्रेजी राइटर इन (@carzy_writter.in) इंस्टाग्राम

19- स्टार इंडिया समाचार लाइव (@starindiasamachar) यू-ट्यूब

20- पवन नागडा (@pawannagda3089) यू-ट्यूब

21- कविता पांचल (@KavitaPanchal-d8y) यू-ट्यूब

22- प्रिया (@Priya-f9x5g) यू-ट्यूब

23- रचना यादव (@RachanaYadav-t7t) यू-ट्यूब

24- बबिता मंडल (@Babitamandal9300) यू-ट्यूब

25- पवन नागडा (@mera_neemuch) थ्रेड्स

26- सचिन कुमार (@sachni830) थ्रेड्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें