महाकुम्भ के सफर में हमसफर बनेगी वेबसाइट
प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ 2025 के लिए वेबसाइट https://kumbh.gov.in/ का उद्घाटन किया। इस वेबसाइट पर पर्यटकों के लिए उपयोगी जानकारियाँ, रेलवे स्टेशनों की सूची, ठहरने के विकल्प और...
प्रयागराज। अगर आप महाकुम्भ 2025 के दौरान प्रयागराज आने की तैयारी कर रहे हैं तो वेबसाइट आपकी हमसफर बनेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रयागराज मेला प्राधिकरण में महाकुम्भ की वेबसाइट https://kumbh.gov.in/ का लोकार्पण किया। इस वेबसाइट को प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने निजी एजेंसी से तैयार कराया है। इस वेबसाइट पर महाकुम्भ के प्रचार प्रसार के लिए तो तमाम सामग्री उपलब्ध है, इसके साथ ही ऐसी तमाम जानकारियां हैं, जो आने वाले पर्यटकों-श्रद्धालुओं के लिए काफी उपयोगी होंगी। महत्वपूर्ण बात है कि गूगल मैप लोकेशन के साथ उपलब्ध कराई गई इस जानकारी का लोग अपने स्तर से लाभ ले सकते हैं। राजदूतों का संदेश
वेबसाइट के होमपेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ महाकुम्भ का काउंट टाउन दिया गया है। इसके बाद 14 अलग-अलग देशों के राजदूतों का संदेश भी है। इन लोगों ने कुम्भ को लेकर अपने अनुभव साझा किए हैं। इसमें मोरोक्को के राजदूत मो. मलिकी लिखते हैं कि इसका कोई मतलब नहीं है कि किसी ने कितनी बार कुम्भ के बारे में सुना है, यहां आकर इसका अलग ही अनुभव होता है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार और मेला प्राधिकरण की तैयारियों का उल्लेख करते हुए तमाम देशों के ध्वजों को फहराने के विचार की सराहना की। नेपाल के भारत कुमार रेगमी ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार का धन्यवाद दिया। फलस्तीन के राजदूत अदनान एमए अबु अलहैजा, पैराग्वे के राजदूत रुबिन बेनीतेज आदि का बयान बेवसाइट पर दर्ज है।
एक क्लिक पर मिलेगी विश्व रिकॉर्ड की जानकारी
प्रयागराज। इस वेबसाइट पर उपलब्ध प्रचार सामग्री में यूनेस्को की ओर से विश्व की अमूर्त धरोहर घोषित करने के साथ ही कुम्भ 2019 के दौरान बने गिनीज बुक में दर्ज तीन रिकॉर्ड भी शामिल हैं। जिसमें 500 से अधिक शटल बसों का संचालन, हैंड प्रिंट और स्वच्छता अभियान को शामिल किया गया है।
मेले तक पहुंचने के साधन और रास्ता
प्लान फॉर पिलिग्रिम पेज पर तीन प्रमुख सूचनाओं को दिया गया है। हाउ टू रीच (कैसे पहुंचे) पर क्लिक करते ही नौ प्रमुख रेलवे स्टेशनों प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज संगम, प्रयाग जंक्शन, नैनी जंक्शन, प्रयागरा छिवकी, फाफामऊ, झूंसी और सूबेदारगंज स्टेशनों की लिस्ट है। यहां पर टिकट बुकिंग, रेलवे की एडवाइजरी, स्टेशन पर सुविधा, नंबर, एयरपोर्ट के बारे में नंबर और बस अड्डों के बारे में जानकारी व फोन नंबर हैं।
प्रयागराज की धरोहरों से कराएगा परिचित
ऐसे ही चार प्रमुख वॉक को भी शामिल किया गया है। हेरीटेज वॉक जो कि आजाद पार्क से भरद्वाज पार्क तक चलेगी इसका समय चार घंटे का है। इसमें प्रयागराज के बारे में, पर्यटन विभाग के होटलों के बारे में, आजाद पार्क, सेंट्रल लाइब्रेरी, पब्लिक लाइब्रेरी, भरद्वाज पार्क, आनंद भवन, स्वराज भवन के साथ खुसरोबाग, प्रमुख मंदिरों, देहाती रसगुल्ला, लोकनाथ के व्यंजनों को भी शामिल किया गया है। संगम वॉक जिसकी शुरुआत शंकर विमान मंडपम से होगी और हरिहर आरती समिति पर खत्म होगी, इसमें शंकर विमान मंडपम, अक्षयवट, बड़े हनुमान मंदिर, त्रिवेणी संगम की खूबियों को बताया गया है। धार्मिक यात्रा में प्रयागराज के प्रमुख मंदिर अलोपशंकरी मंदिर, आदि गणेश मंदिर, वेणी माधव, भीष्म पितामाह मंदिर आदि को शामिल किया गया है। इसमें द्वादश माधव को शामिल किया गया है। कुम्भ यात्रा में मेला के प्रमुख रूट, अखाड़ों, प्रमुख साहित्यकारों को शामिल किया गया है।
कहां ठहर सकते हैं
ठहरने के लिए टेंट कॉलोनी, टेंट सिटी, ऋषिकुल कॉटेज आदि का ब्योरा व बुकिंग के बारे में विवरण दिया गया है। यात्रा के बारे में संगम तक पहुंचने वाले संसाधनों के बारे में विस्तार से विवरण नंबर के साथ दिया गया है।
समय के साथ बढ़ाएंगे जानकारी
इस वेबसाइट पर तीर्थ पुरोहितों का विवरण, आरती पूजन का विवरण, कॉरिडोर का विवरण आदि आने वाले समय में बढ़ाया जाएगा।
आने वाले दिनों में चैटबॉट का इंतजार
वेबसाइट के बाद अब अगले महीने चैटबॉट की लांचिंग की तैयारी है। मेला प्रशासन के अफसरों का कहना है कि इसे भी अगले महीने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लांच कराया जाएगा। इसके बाद प्रचार और अधिक बढ़ जाएगा। इसमें और अधिक सामग्री उपलब्ध होगी।
ये भी दी गई है जानकारी
- तीर्थ पुरोहितों का विवरण, प्रमुख घाटों का विवरण उपलब्ध है।
- प्रमुख स्नान पर्वों की तारीखों व उसका विवरण।
- टूरिस्ट गाइड के नंबर, प्रमुख होटलों का विवरण भी उपलबध है।
वर्जन
वेबसाइट को पहले ही दिन 15 हजार हिट्स मिले हैं। आने वाले दिनों में और जानकारियों को जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही अगले महीने चैटबॉट लांच किया जाएगा। वो और अधिक कारगर होगा।
विजय किरन आनंद, कुम्भ मेलाधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।