सीएम नाविकों और स्वच्छता कर्मियों को देंगे सुरक्षा बीमा का लाभ
महाकुम्भ 2025 की तैयारियों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को प्रयागराज आएंगे। वे स्वच्छता मित्र सुरक्षा बीमा योजना का लाभ देंगे, जिसमें स्वच्छताकर्मियों और नाविकों को दो लाख रुपये का बीमा...
प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता महाकुम्भ 2025 की तैयारियों के लिए 27 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज आएंगे तो 17 नंबर पार्किंग में एक सम्मेलन भी करेंगे। यहां पर मुख्यमंत्री स्वच्छताकर्मियों के स्वास्थ्य और जीवन सुरक्षा के लिए स्वच्छता मित्र सुरक्षा बीमा योजना योजना का लाभ देंगे। जिसके तहत महाकुम्भ में संलग्न सभी स्वच्छताकर्मियों और नाविकों को दो लाख रुपये का जीवन बीमा लाभ दिया जाएगा। साथ ही सीएम आदित्यनाथ अपने हाथों से स्वच्छताकर्मियों को स्वच्छता मित्र बीमा योजना का सार्टिफिकेट देंगे।
कुम्भ मेला विशेष कार्यकारी अधिकारी आकांक्षा राणा ने बताया कि महाकुम्भ में कार्यरत सभी स्वच्छताकर्मियों और नाविकों को दो लाख रुपये की सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा। जिसके प्रीमियम की राशि स्वच्छ कुम्भ कोष से दी जाएगी, जिसकी बीमा अवधि 6 वर्ष के लिए है। इसके साथ ही सीएम योगी महाकुम्भ में स्वच्छता वाहनों का लोकार्पण करेंगे। साथ ही स्वच्छता कर्मियों की रैली को हरी झंडी भी दिखाएंगे।
मेला क्षेत्र में स्थापित होंगे 1.5 लाख शौचालय
स्वस्थ्य और स्वच्छ महाकुम्भ के साथ इस बार ग्रीन महाकुम्भ का संदेश पूरे विश्व में प्रसारित किया जाएगा। इस दिशा में मेला प्राधिकरण प्रयागराज जहां एक ओर 1.5 लाख शौचालय स्थापित कर रहा है तो वहीं दस हजार से अधिक स्वच्छताकर्मी पूरे मेले के दौरान कार्यरत रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।