Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsKumbh Mela 2023 Deputy CM Keshav Prasad Maurya Inaugurates Heartfulness Camp Highlights Spiritual Significance

ध्यान से अंतरात्मा में गोता लगाने का मिलता है अवसर : केशव

Prayagraj News - महाकुम्भ नगर में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हार्ट फुलनेस संस्था के शिविर का उद्धघाटन किया। उन्होंने ध्यान के लाभों और महाकुम्भ के महत्व पर जोर दिया। इस महाकुम्भ में कई धार्मिक संस्थाएं साधना...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 9 Jan 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ नगर। सेक्टर 8 स्थित हार्ट फुलनेस संस्था के शिविर को उद्धघाटन करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ध्यान के माध्यम से अंतरात्मा में गोता लगाने का अवसर मिलता है और तनाव भी दूर होता है। उन्होंने में यह भी कहा कि कुम्भ मेले में अनेक धार्मिक और आध्यात्मिक संस्थाएं अपने व देश के कल्याण के लिए साधना में लगी है। ज्योतिष गणना के अनुसार यह महाकुम्भ 144 वर्ष के बाद लग रहा है। संतों के अनुसार इसका महत्व बहुत बड़ा है। सरकार ने इस महाकुम्भ के लिए सड़क, पुल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट आदि विकास कार्य कराए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए है। कुम्भ की तैयारियों का मार्गदर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं। इस मौके पर पूर्व आईजी उमाशंकर वाजपेयी ने मौजूद लोगों को ध्यान कराया। इस मौके पर महापौर गणेश केसरवानी, विधायक दीपक पटेल, गुरु प्रसाद मौर्य, संस्था के प्रदेश प्रभारी अनुपम अग्रवाल प्रतिमा श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें