अस्पतालों में गूंजी राधा-कृष्ण, केशव की किलकारी
प्रयागराज में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अस्पतालों में लगभग 30 बच्चों का जन्म हुआ। कई परिवारों ने अपने बच्चों के नाम भगवान कृष्ण और राधा के नाम पर रखे। एसआरएन अस्पताल में छह बच्चों का...
प्रयागराज। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व सोमवार को कई परिवारों के लिए खुशियां लेकर आया। अस्पतालों में राधा-कृष्ण और केशव की किलकारी गूंजी। भोर से मध्य रात्रि तक शहर के सरकारी व कुछ निजी अस्पतालों में लगभग 30 बच्चों का जन्म हुआ। अस्पतालों में भी नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की.. जैसा वात्सल्य बरसा। एसआरएन अस्पताल में छह बच्चों का जन्म हुआ। इसमें नई बस्ती कीडगंज की रहने वाली प्रिया वर्मा, कौशाम्बी की पूजा तिवारी ने अपने बेटे का नाम कान्हा रखा। वहीं फतेहपुर की अंकिता ने अपनी बेटी का नाम राधा रखकर खुशियां साझा की। डफरिन की स्टॉफ नर्स मंगलेश श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल में छह बच्चों का जन्म हुआ। इसमें दो परिवार के लोगों ने बेटे का नाम कान्हा और एक ने बेटी का नाम राधा रखा। वात्सल्य अस्पताल में इविवि के अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर डॉ. कचंन ने बेटी को जन्म दिया। उन्होंने अपनी बेटी का नाम प्रव्या ‘केशव रखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।