केपी ट्रस्ट का सदस्य बनने को जुटी भीड़
प्रयागराज में केपी ट्रस्ट की सदस्यता प्रक्रिया शनिवार को शुरू हुई। अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार सिन्हा ने 100 रुपये में सदस्य बनने का वादा पूरा किया। पहले दिन 4500 लोगों ने आवेदन किया, जिसमें 1200 ने...
प्रयागराज, संवाददाता। चुनाव को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम कायस्थ को केपी ट्रस्ट की सदस्यता प्राप्त करने की खिड़की शनिवार को खुल गई। चुनाव के लगभग 11 महीने बाद केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार सिन्हा ने किए गए वादे के मुताबिक 100 रुपये में सदस्य बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। इसके तहत सदस्य बनने के लिए दो दिवसीय मेला केपी कम्युनिटी में शुरू हुआ। आयोजित मेला में सदस्य बनने के लिए लोगों ने काफी उत्साह दिखा।
केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार सिन्हा ने बताया कि मेले के पहले दिन लगभग 4500 लोगों ने सदस्यता के लिए आवेदन पत्र प्राप्त किया। साथ ही लगभग 1200 लोगों ने सभी औपचारिकताएं पूरी करके सदस्य बनने का सपना साकार किया। लोगों की सुविधा के लिए सदस्यता संबंधी शुल्क के सभी भुगतान क्यूआर कोड से जमा किए गए। आवेदन प्राप्त कर चुके लोग रविवार को सदस्यता प्राप्त करेंगे।
सदस्य बनने के लिए लोगों के आने का क्रम सुबह नौ बजे से शुरू हो गया, जो शाम चार बजे तक जारी रहा। सदस्य बनने की उम्र 21 वर्ष से कम करके 18 वर्ष किए जाने से युवाओं में सदस्य बनने का काफी उत्साह दिखा। डॉ. सिन्हा के अनुसार उम्र सीमा कम करने से अधिक से अधिक लोगों को प्रतिष्ठित ट्रस्ट का सदस्य बनने का मौका मिलेगा। सदस्यों को ही ट्रस्ट की ओर से खुलने वाले डायग्नोसिस सेंटर और अस्पताल में रियायती दर पर जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।