Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजKinnar Mahamandaleshwar Swami Himangi Sakhi Arrives in Prayagraj for Maha Kumbh

महाकुम्भ में पांच भाषाओं में सुनाऊंगी श्रीमद्भागवत कथा : स्वामी हिमांगी सखी

श्रीमद्भागवत कथा वाचक किन्नर महामंडलेश्वर स्वामी हिमांगी सखी रविवार को प्रयागराज पहुंची। उन्होंने महाकुम्भ को दिव्य और भव्य बताया, जिसमें देश-विदेश से साधु-संत शामिल होंगे। स्वामी ने बताया कि वह पांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 27 Oct 2024 09:26 PM
share Share

श्रीमद्भागवत कथा वाचक और वाराणसी लोकसभा चुनाव की पूर्व प्रत्याशी किन्नर महामंडलेश्वर स्वामी हिमांगी सखी मां मुम्बई से रविवार प्रयागराज पहुंची। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में आयोजित होने वाला महाकुम्भ दिव्य और भव्य होगा। देश-विदेश से बड़ी संख्या में साधु-संत, श्रद्धालु कल्पवास करेंगे। महाकुम्भ में शिविर के दौरान पांच अलग-अलग भाषाओं में श्रीमद्भागवत कथा और श्रीराम कथा का प्रवचन करूंगी। उन्होंने बताया कि महाकुम्भ के दौरान आयोजित शिविर में अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, ब्राजील, रूस, नेपाल सहित अन्य देशों से बड़ी संख्या में शिष्य पहुंच रहे हैं। ये सभी संगम की रेती पर कल्पवास कर गंगा स्नान व भजन करेंगे। वहीं प्रयागराज पहुंचने पर बमरौली एयरपोर्ट पर बीजेपी नेता डॉ. श्याम प्रकाश की अगुवाई में उनका स्वागत शिष्यों ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें