भवानी गिरि की तैनाती का जारी किया एफिडेविड
प्रयागराज की महामंडलेश्वर भवानी गिरि ने किन्नर अखाड़े से अलग होकर श्रीपंच दशनाम गुरुदत्त अखाड़े में शामिल होने का प्रस्ताव ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि श्मशान आचार्य की जिम्मेदारी स्वीकार की है, लेकिन...
प्रयागराज। किन्नर अखाड़े से अलग हुईं महामंडलेश्वर भवानी गिरि को श्रीपंच दशनाम गुरुदत्त अखाड़े में शामिल करने की बात पर अखाड़े के संतों ने एक हलफनामा जारी किया है। जिसमें किन्नर भवानी को श्मशान आचार्य की जिम्मेदारी देने की बात कही गई। इस बारे में जब भवानी गिरि से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सावन के महीने में उन्हें इस अखाड़े के लोगों ने बुलाया। मैंने पद लेने से तभी इनकार कर दिया था। तब उन्होंने कहा था कि जब भी किसी किन्नर की मृत्यु होगी तो उसकी समाधि की जिम्मेदारी आप लें। इसे उन्होंने जरूर स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि हम किन्नरों को हिन्दू तो बना रहे हैं लेकिन मृत्यु के बाद समाधि की समस्या आ रही है। यह जिम्मेदारी उन्होंने हर अखाड़े के किन्नर समाज के लिए ली है। अखाड़े में कोई पद स्वीकार नहीं किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।