वैष्णव किन्नर अखाड़े का होगा गठन
2019 के कुम्भ में संत दीक्षा लेने वाली किन्नर हिमांगी सखी महाकुम्भ 2025 में अर्द्धनारीश्वर धाम का कैंप लगाएंगी। वे वैष्णव किन्नर अखाड़े का गठन भी करेंगी। इस शिविर में कई देशों के किन्नर संत शामिल...
प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता 2019 के कुम्भ में संत दीक्षा लेने वाली किन्नर हिमांगी सखी महाकुम्भ 2025 में अर्द्धनारीश्वर धाम का कैंप लगाएंगी। इसके साथ ही यहां पर वैष्णव किन्नर अखाड़े का गठन भी करेंगी। इस शिविर में भारत सहित अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों के किन्नर संत आएंगे। यहां पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। महाकुम्भ की तैयारियों के लिए प्रयागराज पहुंची किन्नर हिमांगी सखी ने सोमवार को कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद से मुलाकात कर शिविर के लिए जमीन व सुविधा आवंटित करने की मांग रखी है।
महाकुम्भ के ठीक पहले किन्नर अखाड़े में भी संत दो धड़ों में बंट चुके हैं। वहीं अब नया किन्नर अखाड़ा भी गठित होगा। जो वैष्णव किन्नर अखाड़े के नाम से होगा। हिमांगी सखी वाराणसी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव में दावेदार भी रह चुकी हैं। उन्होंने प्रयागराज में संगम आरती भी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।