डिप्टी सीएम केशव ने धर्मचंद्र की पुस्तक का किया विमोचन
Prayagraj News - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नरई गांव के योगाचार्य धर्मचंद्र की पुस्तक 'देश के कर्णधार' का विमोचन किया। इस पुस्तक में संत महात्मा, स्वतंत्रता सेनानी, वैज्ञानिक और कलाकार सहित 84 महान विभूतियों...
मेला क्षेत्र के सेक्टर-8 हार्मफुलनेस संस्थान में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बाबूगंज के नरई गांव निवासी योगाचार्य धर्मचंद्र की पुस्तक 'देश के कर्णधार' का विमोचन किया। पुस्तक में संत महात्मा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, वैज्ञानिक, साहित्यकार, कलाकार सहित क्षेत्र के विशेष 84 महान विभूतियां का जीवन परिचय प्रकाशित किया गया है। केशव प्रसाद मौर्य ने योगाचार्य धर्मचंद्र की सराहना करते हुए कहा कि साहित्य रचना भी एक ध्यान साधना का हिस्सा है। संस्था के मानिक चंद, अनुपम अग्रवाल, उमाशंकर बाजपेई, प्रतिमा श्रीवास्तव, संगमलाल गुप्ता, रामबरन तथा मेयर गणेश केसरवानी, विधायक दीपक पटेल, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।