कायस्थ पाठशाला की जीत में मनु, अभिषेक चमके
Prayagraj News - कायस्थ पाठशाला क्लब ने कायस्थ पाठशाला क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में दौलत हुसैन इंटर कॉलेज को पांच विकेट से हराया। दौलत हुसैन ने 169 रन बनाये, जबकि कायस्थ पाठशाला ने 172 रन बनाकर जीत हासिल की।...

कायस्थ पाठशाला क्लब ने कायस्थ पाठशाला क्रिकेट प्रतियोगिता में दौलत हुसैन इंटर कॉलेज को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। केपी इंटर कॉलेज मैदान पर रविवार को पहले सेमीफाइनल मैच में दौलत हुसैन इंटर कॉलेज ने 169 रन (हिमांशु द्विवेदी 32, सौरभ त्रिपाठी 28, मो. तैमूर 27, विशेष आनंद 24, आदित्य यादव 3/37, मनु राजा 2/34, कुलदीप मिश्र 1/33, सुमित पांडेय 1/34) बनाए। जवाब में कायस्थ पाठशाला क्लब ने पांच विकेट पर 172 रन (अभिषेक यादव 69, मनु राजा 46 नाबाद, फरहान अंसारी 22, अब्दुर रहमान 3/40, विशेष आनंद 1/24, ध्रुव प्रताप सिंह 1/27) बना लिए। मनु राजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में अखिलेश त्रिपाठी एवं प्रितेश सोनकर ने अंपायरिंग और अंकित पांडेय ने स्कोरिंग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।