Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजKansa Dahan Festival Celebrated in Prayagraj with Cultural Performances

सत्य की जीत का प्रतीक है दधिकांदो मेला : मेयर

प्रयागराज में श्री प्राचीन दधिकांदो मेला कमेटी द्वारा कंस दहन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मेयर गणेश केसरवानी ने इसे सत्य की जीत का प्रतीक बताया। इस अवसर पर लखनऊ और कानपुर के कलाकारों के बीच गीतों...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 19 Sep 2024 05:27 PM
share Share

प्रयागराज, संवाददाता। श्री प्राचीन दधिकांदो मेला कमेटी कृष्णानगर त्रिवेणी रोड की ओर से गुरुवार को कीडगंज स्थित परेड ग्राउंड में कंस दहन का आयोजन किया गया।

भगवान श्रीकृष्ण ने पुतले के प्रतीक रूप में 15 फीट के कंस का दहन किया। मुख्य अतिथि कमेटी के संरक्षक व मेयर गणेश केसरवानी ने कहा कि दधिकांदो मेला सत्य की जीत और असत्य की हार का प्रतीक है। इस दौरान लखनऊ की रोशनी अनजान व कानपुर के सचदेवा शरारती के बीच गीतों के माध्यम से जबरदस्त मुकाबला हुआ। पार्षद रुद्रसेन जायसवाल, मुकेश लारा, मनीष केसरवानी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें