सांसद कंगना रनौत के बयान पर किसानों का प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने सांसद कंगना रनौत के खिलाफ एयरपोर्ट चौराहे पर प्रदर्शन किया। सदस्य नाराज थे क्योंकि कंगना ने तीनों कृषि बिल वापस आने की बात कही थी। पुतला दहन की तैयारी थी, लेकिन कंगना...
मंडी सांसद कंगना रनौत के खिलाफ गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने एयरपोर्ट चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान सदस्यों ने सांसद के तीनों कृषि बिल वापस आना चाहिए के बयान पर नाराजगी जाहिर की और नारेबाजी भी की। इस दौरान सांसद का पुतला फूंकने की तैयारी थी, लेकिन सूचना आई कि उन्होंने माफी मांग ली है तो पुतला दहन को रद्द कर दिया गया। सांसद कंगना रनौत ने बयान दिया था कि तीनों कृषि बिल वापस आने चाहिए। इस बात से नाराज भाकियू टिकैत गुट के प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह के नेतृत्व में सदस्यों ने एयरपोर्ट चौराहे पर प्रदर्शन किया। सदस्यों ने कहा कि यह बयान किसानों के हित के खिलाफ है। सांसद का बयान सरकार की मंशा को बताने वाला है। सदस्यों ने सांसद का पुतला दहन की तैयारी की, जिसके बाद मालूम चला कि उन्होंने अपने बयान पर माफी मांगी है तो किसान लौट आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।