सेवा कार्य के लिए लोगों को किया गया सम्मानित
Prayagraj News - कल्याणी लोक सेवा समिति ने रविवार को मीरापुर में सम्मान समारोह का आयोजन किया। इसमें सचिन निषाद, हरिशंकर निषाद, रजनीश श्रीवास्तव और अन्य सदस्यों को सम्मानित किया गया। समिति की अध्यक्ष रूपाली अवस्थी ने...
कल्याणी लोक सेवा समिति की ओर से रविवार को मीरापुर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सराहनीय सेवा के लिए पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इसमें सचिन निषाद, हरिशंकर निषाद, रजनीश श्रीवास्तव, विनोद जायसवाल, दीपांशु श्रीवास्तव, कामिनी जायसवाल, अनामिका श्रीवास्तव, मुकेश जायसवाल, ज्योति जयसवाल, जीतू, स्मृति, विक्रम निषाद, रीना जायसवाल, वैष्णवी अवस्थी, आरती प्रजापति और कामिनी शामिल रहीं। संस्थापिका अध्यक्ष रूपाली अवस्थी के अनुसार समिति की ओर से मार्च 2025 में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। इच्छुक युवाओं के परिजन मीरापुर स्थित कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।