महामना के पौत्र न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय का निधन
महामना मदन मोहन मालवीय के पौत्र न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय का निधन सोमवार सुबह एक निजी अस्पताल में हुआ। उन्हें सांस लेने में दिक्कत के कारण भर्ती कराया गया था। उनके अंतिम संस्कार मंगलवार सुबह 11 बजे...
प्रयागराज, संवाददाता। महामना पं. मदन मोहन मालवीय के पौत्र और बीएचयू के पूर्व कुलाधिपति न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय अब हमारे बीच नहीं रहे। सोमवार सुबह करीब आठ बजे शहर के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया। सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें 14 नवंबर को भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य में सुधार होने पर उन्हें 16 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया लेकिन उसी रात यूरीन संबंधित दिक्कत बढ़ने पर उन्हें दोबारा भर्ती कराया गया जहां सोमवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
इनके पुत्र पश्चिम बंगाल के पूर्व पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय और उनकी बहू जया मालवीय न्यायमूर्ति मालवीय के पार्थिव शरीर को एएन झा मार्ग स्थित बंगले पर लेकर आएं। उनके निधन की सूचना पर श्रद्धांजलि देने के लिए बंगले पर विधि, शिक्षा व सामाजिक क्षेत्रों के विशिष्ट जनों सहित पारिवारिक मित्रों व शुभचिंतकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।
बीएचयू के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन, उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत्यकाम, कमिश्नर विजय विश्वास पंत, सुप्रीमकोर्ट के न्यायमूर्ति एपी मिश्र, महाधिवक्ता उप्र सरकार अजय मिश्र ने बंगले पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बेटे मनोज मालवीय ने बताया कि न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय का अंतिम संस्कार मंगलवार सुबह 11 बजे रसूलाबाद घाट पर किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।