एक ¸रुपये में विश्वविद्यालय को लीज पर दिया था हिन्दू हॉस्टल
प्रयागराज में, न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय ने हिन्दू हॉस्टल को 29 साल 11 महीने के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय को एक रुपये वार्षिक दर पर लीज पर दिया। यह घोषणा 27 नवंबर 2021 को हुई थी। हॉस्टल की स्थापना...
प्रयागराज। मदन मोहन मालवीय हिंदू बोर्डिंग सोसाइटी के संरक्षक रहे न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय ने 2021 में हिन्दू हॉस्टल एक रुपये वार्षिक दर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय को 29 साल 11 महीने के लिए लीज पर दे दिया था। इसकी घोषणा 27 नवंबर 2021 को कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई कार्य परिषद की बैठक में की गई थी। हिन्दू हॉस्टल की नींव महामना मदन मोहन मालवीय ने रखी थी। उन्होंने दान के रूप में एकत्र किए गए 2.5 लाख रुपये से यह छात्रावास बनवाया था। पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा, प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री गोविंद बल्लभ पंत, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, कवि फिराक गोरखपुरी और सुमित्रानंदन पंत और नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला हिन्दू हॉस्टल के अंत:वासी रह चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।