Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजJustice Gautam Chaudhary Advocates for Promoting Hindi Language and Breaking Stereotypes

हिंदी को आगे बढ़ाने के लिए तोड़नी होगी रूढ़ियां: जस्टिस चौधरी

इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति गौतम चौधरी ने हिंदी को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमें अपनी भाषा पर गर्व करना चाहिए और रूढ़ियों को तोड़ना होगा। संगोष्ठी में न्यायमूर्ति महेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 19 Sep 2024 02:49 PM
share Share

प्रयागराज, विधि संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति गौतम चौधरी ने कहा है कि हिंदी को आगे बढ़ाने के लिए हमें रूढ़ियों को तोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि हिंदी में काम करने में कोई बाधा नहीं है, सिर्फ इच्छा शक्ति का अभाव है। हम गुलामी की मानसिकता से बाहर नहीं आ पा रहे हैं। आज भी हमारे समाज में अंग्रेजी पढ़ने, बोलने वालों को ज्यादा शिक्षित समझा जाता है। जबकि चीन, जापान जैसे दुनिया के तमाम दूसरे देशों में अपनी भाषा में पढ़ने बोलने को प्राथमिकता दी जाती है। न्यायमूर्ति चौधरी गुरुवार को हाईकोर्ट के लाइब्रेरी हाल में भारतीय भाषा अभियान की ओर से 'जनता को न्याय जनता की भाषा में' विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।

संगोष्ठी के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति महेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि एक हज़ार वर्षों से हमारी भाषा को नष्ट करने की तमाम कोशिश से हुई। मगर हम इसे बचाए रखने में सफल रहे हैं। इसलिए हिंदी के विलुप्त होने की संभावना नहीं है। न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता ने कहा जब भाषा व्यवसाय से जुड़ेगी तभी उसकी उन्नति होगी। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने कहा कि अपनी संस्कृति पर गर्व करने का पहला चरण है अपनी भाषा का उपयोग करना।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप कुमार ने की और भारतीय भाषा अभियान काशी प्रांत के संयोजक अजय कुमार मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली के क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख पूर्णेंदु मिश्र विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में हाईकोर्ट बार के उपाध्यक्ष अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी, सत्येंद्र नाथ तिवारी, सुरेंद्रनाथ मिश्र, मनीष द्विवेदी, प्रदीप कुमार जैसवार, आशुतोष कुमार पांडे, भूपेंद्र कुमार यादव, दिनेश राय सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे।

हिंदी में काम करने के लिए सम्मानित किए गए 17 अधिवक्ता

भारतीय भाषा अभियान की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में हिंदी में काम करने के लिए अधिवक्ता सर्वेश कुमार मिश्रा, सुधीर कुमार सिंह, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, अरविंद कुमार सिंह, विक्रांत नीरज, अनिल कुमार सिंह, रवीश कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, राकेश कुमार, साधना सिंह, अमिताभ त्रिपाठी, चंद्रकेश मिश्रा, अग्रसेन कुमार पांडे, प्रशांत सिंह सोम, अरविंद कुमार तिवारी, संजय कुमार पाठक और वीरेंद्र सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें