संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट इसी माह
इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेज में पीएचडी में प्रवेश के लिए संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट-2024) का आयोजन किया गया। लिखित परीक्षा का परिणाम इस महीने घोषित होने की तैयारी है। 22 सितंबर को...
प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेज में संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट-2024) के तहत पीएचडी में प्रवेश होगा। इसके लिए क्रेट लेवल-1 यानी लिखित परीक्षा का परिणाम इसी माह घोषित किए जाने की तैयारी है। लिखित परीक्षा का मूल्यांकन कार्य अंतिम दौर में है। दीपावली के अवकाश एवं छठ पूजा के चलते परिणम में विलंब हो रहा है। रिजल्ट जारी होने के बाद विभाग लेवल-2 यानी इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।
क्रेट का आयोजन 22 सितंबर को प्रयागराज के 16 केंद्रों पर हुआ था। 43 विषयों की 1219 सीटों पर पीएचडी में प्रवेश होगा। परीक्षा में पंजीकृत 9320 उम्मीदवारों में से 7424 परीक्षा में शामिल हुए थे। अब यह अभ्यर्थी 1219 सीटों पर प्रवेश की दावेदारी प्रस्तुत करेंगे। लेवल-1 का रिजल्ट जारी होने के बाद संबंधित विभागों को भेज दिया जाएगा। विभाग अपने स्तर से क्रेट स्तर-2 यानी साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू करेंगे। इसके बाद संबद्ध कॉलेज में पीएचडी प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।