Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsJoint Police Team Arrests Three in Drug Trafficking in Naini

नशे के इंजेक्शन के साथ आमिर, शाहरुख समेत तीन गिरफ्तार

Prayagraj News - नैनी पुलिस और एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम ने नशे के कारोबार में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 214 नशे के इंजेक्शन और सीरिंज बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किए गए आमिर खान, शाहरुख...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 17 Oct 2024 07:46 PM
share Share
Follow Us on

नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। एसओजी यमुनानगर और नैनी पुलिस की संयुक्त टीम ने नशे का कारोबार करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में आमिर खान, शाहरुख खान और दीपचंद्र शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में युवाओं को इंजेक्शन का नशा कराकर मोटी कमाई करने वाले इन शातिरों के पास से भारी मात्रा में सीरिंज व इंजेक्शन बरामद हुए हैं। एसओजी यमुनानगर प्रभारी नवीन सिंह व नैनी कोतवाली के एसआई राहुल कुमार की टीम ने गुरुवार को इंदलपुर कब्रिस्तान के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में आमिर खान और शाहरुख खान मछली गेट के रहने वाले हैं जबकि दीपचंद्र प्रीतमनगर का है। इनके पास से कुल 214 नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन बरामद किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें