Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsJewelry worth lakhs stolen including cash from a closed house

बंद घर से नकदी समेत लाखों के जेवरात चोरी

Prayagraj News - नैनी के डभांव गांव में रहने वाले कुलभाष्कर आश्रम डिग्री कॉलेज के कर्मचारी मिलन श्रीवास्तव के बंद मकान से चोरों ने नकदी समेत लाखों के गहने पार कर दिए। पीड़ित ने पुलिस को मामले की तहरीर दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 1 Nov 2020 09:43 PM
share Share
Follow Us on

नैनी के डभांव गांव में रहने वाले कुलभाष्कर आश्रम डिग्री कॉलेज के कर्मचारी मिलन श्रीवास्तव के बंद मकान से चोरों ने नकदी समेत लाखों के गहने पार कर दिए। पीड़ित ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है।

मिलन अपनी पत्नी के साथ मां का इलाज कराने के लिए चार दिन पहले लखनऊ चले गए थे। घर में ताला बंद था। मिलन के पिता दिलीप चंद्र श्रीवास्तव घर की देखरेख कर रहे थे। दिलीप चंद्र के मुताबिक वह अपने पोते आर्यन को लेकर शनिवार को ताला बंद कर दूसरे स्थान पर चले गए थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और 25 हजार रुपये नकदी के साथ लैपटॉप, गहने, कैमरा आदि मिलाकर लाखों के सामान उठा ले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें