दीमक मारने के बहाने उड़ाए पांच लाख के जेवरात
रामानंद नगर अल्लापुर में दीमक मारने के दौरान एक मकान से पांच लाख रुपये के जेवरात चोरी हो गए। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। ठेकेदार और मजदूरों के काम करते समय आलमारी का ताला खराब होने के...
जार्जटाउन थानांतर्गत रामानंद नगर अल्लापुर में एक मकान में दीमक मारने के दौरान पांच लाख रुपये के जेवरात चोरी हो गए। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है। रामानंद नगर निवासी राज नारायण त्रिपाठी ने मकान में दीमक लगने की समस्या दूर करने के लिए मजदूरों को कार्य पर लगाया था। बीते पांच से नौ अक्तूबर तक ठेकेदार व उसके साथ दो मजदूर ने काम किया। इसी बीच आलमारी का ताला खराब होने की वजह से भी एक मैकेनिक को बुलाकर मरम्मत कराया गया। आलमारी से सोने के दो हार, एक मांगटीका, दो बड़ी नथुनी, एक अंगूठी आदि लगभग पांच लाख रुपये के जेवरात चोरी हो गए। कुछ दिन बाद गृहस्वामी को गहने चोरी होने की जानकारी हुई तो खलबली मच गई। पीड़ित परिवार ने दीमक की समस्या दूर करने और आलमारी का ताला मरम्मत करने वाले पर चोरी करने की आशंका व्यक्त की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।