Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsJam kept on accountant 39 s body

मुनीम का शव रखकर लगाया जाम

Prayagraj News - मेवालाल बगिया से अपहरण के बाद बरगढ़ के जंगल में मरणासन्न अवस्था में मिले ईंट भट्ठे के मुनीम राजेश कुमार श्रीवास्तव ने रविवार रात दम तोड़ दिया। सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने युनाइटेड कालेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 14 Sep 2020 11:34 PM
share Share
Follow Us on

मेवालाल बगिया से अपहरण के बाद बरगढ़ के जंगल में मरणासन्न अवस्था में मिले ईंट भट्ठे के मुनीम राजेश कुमार श्रीवास्तव ने रविवार रात दम तोड़ दिया। सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने युनाइटेड कालेज के सामने मिर्जापुर राजमार्ग पर राजेश का शव रखकर चक्काजामर कर दिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर 15 मिनट में ही जाम खुलवा दिया और उनका मांग पत्र अधिकारियों तक पहुंचाकर मदद का भरोसा दिलाया। उधर सोमवार सुबह नैनी पुलिस ने एक और नामजद आरोपी आलोक मिश्र पुत्र ज्ञानप्रकाश मिश्र निवासी नई बाजार को स्टेशन रोड पर गिरफ्तार कर लिया।

नैनी कोतवाली क्षेत्र के मेवालाल की बगिया के पास से सात सितबंर की दोपहर में ईंट भट्ठा के मुनीम राजेश कुमार श्रीवास्तव निवासी रेही कला गांव थाना औद्योगिक क्षेत्र को कार सवार लोगों ने अगवा कर लिया था। अपहर्ताओं ने राजेश को बरगढ़ के जंगल में ले जाकर चापड़ से जानलेवा हमला किया था और उनपर तेजाब डाल दिया गया था। इसके बाद राजेश को मरा हुआ समझ कर जंगल में ही छोड़कर भाग गए थे। स्थानीय लोगों ने राजेश को मरणासन्न अवस्था में देखा तो इलाके की पुलिस को सूचना दी। पुलिस उनको एसआरएन अस्पताल ले आई थी। जहां होश में आने पर राजेश ने मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दिया था।

उनके भाई सत्यम श्रीवास्तव का आरोप है कि आलोक मिश्र के अलावा उसका पिता ज्ञानप्रकाश एवं उसके कार चालक समेत दो अज्ञात लोगों ने राजेश का अपहरण किया था। राजेश ने आरोपी ज्ञानप्रकाश को तीन लाख रुपये मांगने पर उधार दिए थे। जिसे मांगने पर उनको अगवा कर लिया गया था। परिजनों का आरोप है कि इस प्रकरण में नैनी पुलिस लगातार मुख्य आरोपी आलोक मिश्र को बचाने की जुगत में लगी थी लेकिन जब रविवार रात राजेश श्रीवास्तव की मौत हो गई, तो सोमवार सुबह उसकी गिरफ्तारी दी। हालांकि अभी दो आरोपियों की गिरफ्तारी काकी है। वहीं राजेश के भाई सत्यम श्रीवास्तव ने एक पत्र जिलाधिकारी को संबोधित इंस्पेक्टर औद्योगिक क्षेत्र को सौंपा है, जिसमें मृत राजेश के परिवार को आर्थिक मदद, शस्त्र लाईसेंस और सुरक्षा की मांग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें