आईपीएस अजय पाल शर्मा बने नोडल अधिकारी
Prayagraj News - शासन के निर्देश पर आईपीएस अजय पाल शर्मा को कुम्भ मेला का नोडल पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। हाल ही में उनका स्थानांतरण जौनपुर से प्रयागराज में हुआ था। अजय शर्मा एनकाउंटर स्पेशलिस्ट हैं और 75...
शासन के निर्देश पर आईपीएस अजय पाल शर्मा को कुम्भ मेला का नोडल पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। दो दिन पहले ही जौनपुर से अजय पाल शर्मा का प्रयागराज में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के पद पर स्थानांतरण हुआ था। अजय शर्मा की एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में पुलिस महकमे में पहचान है। वर्ष 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय पाल शर्मा पंजाब के लुधियाना के निवासी हैं। उन्होंने बीडीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद आईपीएस बनने का फैसला किया था। इसके पहले सहारनपुर, गाजियाबाद, नोएडा, जौनपुर आदि जिलों में कमान संभाल चुके हैं। अपने कार्यकाल के दौरान 75 एनकाउंटर कर चुके हैं। उन्होंने कुख्यात मुकीम काला गैंग का खात्मा किया था। अब अजय पाल शर्मा को कुम्भ मेला की जिम्मेदारी दी गई है। एसएसपी कुम्भ और बाकी संबंधित पुलिस विभाग अब नोडल अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।