देश के ग्रोथ इंजन के रूप में प्रदेश को मिली नई पहचान : मंत्री नंदी
Prayagraj News - महाकुम्भ नगर के सेक्टर 25 में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने इन्वेस्ट यूपी के पंडाल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश निवेश के लिए आकर्षक गंतव्य बन रहा है। पंडाल में...
महाकुम्भ नगर के सेक्टर 25 में रविवार को औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने इन्वेस्ट यूपी के पंडाल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में निवेश के लिए सबसे आकर्षक गंतव्य और देश का ग्रोथ इंजन बनकर उभर रहा है। इन्वेस्ट यूपी के पंडाल में राज्य की औद्योगिक नीतियों, निवेश योजनाओं और विकास परियोजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। पंडाल में डिजिटल और इंटरएक्टिव माध्यमों के जरिये निवेश परियोजनाओं, औद्योगिक क्षेत्रों और प्रमुख उपलब्धियों को भी दर्शाया गया है। मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य सिर्फ औद्योगिक विकास ही नहीं, बल्कि रोजगार के व्यापक अवसर पैदा करना भी है, जिससे प्रदेश के युवाओं को समृद्धि के अवसर मिलें।
मंत्री नंदी ने इन्वेस्ट यूपी के पंडाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के प्रसारण को पार्टी पदाधिकारियों और उपस्थित लोगों के साथ सुना। मंत्री नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम सदैव ही प्रेरक एवं ज्ञानवर्धक होता है। आज के संस्करण में प्रधानमंत्री ने महाकुम्भ के महात्म्य और महत्व पर चर्चा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।