Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsInvestment Fraud Promod Singh Threatened by Khalistani Supporters after 49 Lakh Investment

49 लाख की ठगी के बाद खालिस्तान समर्थक दलजीत के नाम पर धमकाया

Prayagraj News - अल्लापुर के प्रमोद सिंह ने प्रिया मिश्रा और आशीष वर्मा के साथ 49 लाख रुपये का निवेश किया। जब उन्होंने अपना हिस्सा मांगा, तो उन्हें खालिस्तान समर्थक दलजीत सिंह कलसी और अमृत पाल सिंह के नाम पर धमकी दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 17 Jan 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on

अल्लापुर के प्रमोद सिंह ने पश्चिमी दिल्ली की प्रिया मिश्रा और आशीष वर्मा के साथ कारोबार में 49 लाख निवेश किया। बाद में हिस्सा मांगने पर उन्हें खालिस्तान समर्थक दलजीत सिंह कलसी और अमृत पाल सिंह के नाम पर धमकी दी गई। प्रमोद सिंह ने दोनों के खिलाफ जॉर्ज टाउन थाने में विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि उनके मित्र आशीष वर्मा और प्रिया मिश्रा ने मिलकर एक साथ बिजनेस करने का झांसा दिया। वर्ष 2022 में 45 लाख रुपये उन्होंने निवेश किया। इसके बाद 4,20,000 और निवेश कराया। बोले कि मुनाफे के साथ रुपये मिलेंगे। जब एक साल बीतने के बाद ही रुपये नहीं मिले तो उन्होंने तगादा किया। इस पर आरोपियों ने विभूति खंड थाना लखनऊ में अपहरण की झूठी सूचना दे दी। लखनऊ पुलिस की जांच में फर्जीवाड़ा सामने आया तो आरोपियों ने माफी मांगी। आश्वासन दिया कि कुछ दिन बाद रुपये वापस कर देंगे। अब रुपये मांगने पर फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। धमकी दी है कि खालिस्तान समर्थक दलजीत सिंह कलसी और अमृतपाल उनके दोस्त हैं। सारे रुपये उन्हीं के पास हैं। अगर रुपये मांगे तो परिवार के साथ मरवा दिए जाओगे। प्रमोद ने पुलिस को बताया कि उन्हें बोन टीबी हो गया है। इसके कारण वह बिस्तर से उठ नहीं पा रहे हैं। जॉर्ज टाउन पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें