Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsInvestigation Launched into Massive Fire at Kumbh Mela Tent Warehouse

अग्निकांड की जांच तेज, टेंट मालिक को नोटिस

Prayagraj News - महाकुम्भ मेला के टेंट, बांस और बल्ली के अस्थायी गोदाम में भीषण आग लगने की घटना की जांच शुरू हो गई है। आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है, और टेंट मालिक को 20 बिंदुओं पर जवाब देने के लिए नोटिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 21 April 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
अग्निकांड की जांच तेज, टेंट मालिक को नोटिस

महाकुम्भ मेला बसाने में प्रयोग किए गए टेंट, बांस और बल्ली सहित अन्य सामानों के परेड मैदान स्थित अस्थायी गोदाम में भीषण आग लगने की घटना की जांच शुरू हो गई है। अग्निकांड के तीसरे दिन सोमवार को अग्निशमन विभाग की टीम ने जांच की। घटना के पीछे साजिश या फिर हादसा इसकी पड़ताल की जा रही है। टेंट मालिक को 20 बिंदुओं पर जवाब देने के लिए नोटिस भी भेजा गया है। पांच सदस्यीय टीम तीन दिन में जांच रिपोर्ट तैयार करेगी। महाकुम्भ मेला समाप्त होने के दो महीने बाद भी अब तक सामान पूरी तरह नहीं हटाया जा सका है। लल्लूजी टेंट कंपनी ने मेला बसाने का काम किया था। टेंट के सामानों को परेड स्थित गोदाम व खुले स्थान पर रखा गया है। शनिवार की सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। लगभग दस करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। आग लगने के के कारणों की जांच के लिए सीएफओ डॉ आरके पांडेय के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है। वहीं टेंट कंपनी के मालिक मुदित अग्रवाल को नोटिस भेजा गया है। इसमें स्टॉक रजिस्टर, कर्मचारियों की संख्या, सुरक्षा के इंतजाम सहित 20 बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है।

तीसरे दिन भी मलबा हटाने में जुटे रहे कर्मचारी

अग्निकांड के बाद सोमवार को भी पूरे दिन मलबा हटवाने का काम चलता रहा। तीन जेसीबी व अन्य संसाधनों के साथ ही टेंट कंपनी के 50 से अधिक कर्मचारी दिनभर मलबा हटाने में जुटे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें