Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsInvestigation Launched After Death of Dengue Patient Due to Fake Platelets
नकली प्लेटलेट्स के मामले में मंडलायुक्त को ज्ञापन देंगे
Prayagraj News - डेंगू के मरीज वैभव की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने जांच टीम बनाई है। उनकी पत्नी पूजा गुप्ता ने नकली प्लेटलेट्स के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पूजा का कहना है कि शाहगंज पुलिस ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 13 Dec 2024 10:27 PM
डेंगू के मरीज को नकली प्लेटलेट्स चढ़ाने से हुई मौत की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की गठित टीम जल्द संबंधित निजी अस्पताल से पूछताछ शुरू करेगी। उससे पूर्व मृतक वैभव की पत्नी पूजा गुप्ता शनिवार को मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर नकली प्लेटलेट्स का धंधा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगी। पूजा ने बताया कि इस मामले में शाहगंज पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। वहां के थाना प्रभारी की ओर से बिना लिखापढ़ी किए नकली प्लेटलेट्स देने वाले पंकज यादव को छोड़ दिया था। पंकज से परिजनों ने 15 हजार रुपये देकर छह यूनिट प्लेटलेट्स लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।