शिवकुटी की धर्मशालाओं में बना लिया मकान!
Prayagraj News - प्रयागराज के शिवकुटी में पुरानी धर्मशालाओं के पास अवैध मकान बनाने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद जांच में आधा दर्जन मकान पाए गए हैं। दो लोगों पर धर्मशाला का अस्तित्व मिटाने का आरोप है। नगर निगम...

प्रयागराज। शिवकुटी में शिव कचहरी और कोटेश्वर महादेव मंदिर के पास दो पुरानी धर्मशालाओं में मकान बनाने का मामला सामने आया है। लिखित शिकायत पर मामले की जांच कराई गई है। मौके पर जांच में आधा दर्जन मकान मिले है। जांच रिपोर्ट एसडीएम सदर को सौंपी गई है। महाकुम्भ के पहले मंदिर का संचालन करने वाले ट्रस्ट के अध्यक्ष धीरेंद्र गिरि की ओर से 30 अक्तूबर को की गई शिकायत में दो लोगों पर धर्मशाला का वजूद मिटाकर मकान बनाने का जिक्र है। शिकायती पत्र के साथ धर्मशाला का खसरा भी संलग्न किया गया है। खसरे के मुताबिक एक धर्मशाला पंचमपुरी और दूसरा गुलजारी लाल के नाम से है।
दोनों धर्मशाला 100 साल पुराना बताया जा रहा है। शिकायत के बाद मौके पर जांच करने टीम के साथ गए लेखपाल रामकृष्ण पांडेय ने बताया कि जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारी को सौंपी गई है। धर्मशाला के आसपास रहने वालों ने बताया कि कुछ दिन पहले प्रशासन की टीम मकानों की जांच करने आई थी। सामने दो ही मकान दिखाई पड़ते हैं, लेकिन पीछे पांच और भवन होने का दावा किया जा रहा है। इस प्रकरण पर एसडीएम सदर से बात नहीं हो पाई। जांच टीम के एक सदस्य ने बताया कि अब शिकायती पत्र के साथ दिए गए खसरे का नगर निगम से सत्यापन कराया जाएगा। खसरे में धर्मशाला मिलने पर मकानों का ध्वस्तीकरण भी हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।