Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsInvestigation Intensifies in Air Force CWE SN Mishra Murder Case

एयरफोर्स सीडब्ल्यूई हत्याकांड :बिहार व गोरखपुर भी जांच को जाएगी एसआईटी!

Prayagraj News - प्रयागराज में एयरफोर्स के सीडब्ल्यूई एसएन मिश्रा की हत्या की जांच तेजी से चल रही है। एसआईटी बिहार और गोरखपुर के वायु सेना केंद्रों पर पूछताछ करेगी। मृतक की पत्नी ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 8 April 2025 11:14 AM
share Share
Follow Us on
एयरफोर्स सीडब्ल्यूई हत्याकांड :बिहार व गोरखपुर भी जांच को जाएगी एसआईटी!

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एयरफोर्स के सीडब्ल्यूई एसएन मिश्रा के हत्या की जांच तेज हो गई है। एसआईटी पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी है। सूत्रों की मानें तो एसआईटी जल्द ही बिहटा (बिहार) और गोरखपुर वायु सेना केंद्र पहुंचकर संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ करेगी। एसएन मिश्रा के पास बमरौली सहित गोरखपुर, बिहार के बिहटा और दरभंगा वायु सेना केंद्र के सिविल वर्क की जिम्मेदारी थी। हालांकि जांच प्रक्रिया के बारे में अभी कुछ भी खुलासा नहीं किया जा रहा है।

बमरौली स्थित मध्य वायु कमान परिसर के आवासीय कॉलोनी में 29 मार्च की भोर मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (एमईएस) के कमांडर वर्क्स इंजीनियर (सीडब्ल्यूई) एसएन मिश्रा की गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया था। हालांकि मृतक की पत्नी वत्सला मिश्रा ने खुलासे के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। शासन के निर्देश पर आईजी रेंज प्रेम कुमार गौतम के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है। टीम ने चरणबद्ध तरीके से जांच करने की रणनीति तैयार की।

मृतक का अब तक नहीं मिली मोबाइल

पुलिस सूत्रों की मानें तो मृत एसएन मिश्रा के परिवार की ओर से अब तक उनका मोबाइल नहीं सौंपा गया है। उनका मोबाइल मिलने के बाद कॉल के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इकट्ठा की जाएगी। एसआईटी ने मृतक के परिजनों से मोबाइल देने की मांग की है।

हत्यारोपी वही, लेकिन वजह थी क्या?

पुलिस का दावा है कि सीडब्ल्यूई एसएन मिश्रा की सौरभ पासी ने ही गोली मारकर हत्या की थी। सीसीटीवी फुटेज में भी इसकी पुष्टि हुई है। हत्यारोपी ने लूट में नाकाम होने पर गोली मारने का जुर्म कबूल किया था। हालांकि एसआईटी इस बात की पड़ताल करेगी कि क्या लूट की मंशा थी या फिर किसी अन्य वजह से गोली मारी गई थी। मृतक के परिजनों ने सुपारी किलिंग की आशंका व्यक्त की है।

होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर के पास था असलहे का कारोबार

पूरामुफ्ती पुलिस ने दो दिन पहले तीन असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया था। इन तस्करों ने ही सीडब्ल्यूई एसएन मिश्रा के हत्यारोपी सौरभ को पिस्टल व तमंचा बेचा था। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि मुंगेर से अवैध असलहा लाकर आरोपी तस्कर प्रयागराज व आसपास के जिलो में बेचते थे। वहीं होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर के समीप झाड़ियों के समीप अवैध तमंचा बनाने का काम करते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें