राहुल की आत्महत्या की जांच करेगी तथ्य जांच समिति
Prayagraj News - प्रयागराज के ट्रिपलआईटी के दिव्यांग बीटेक छात्र मडाला राहुल चैतन्य ने आत्महत्या कर ली। इसके कारणों की जांच के लिए एक समिति बनाई गई है, जिसमें डीन प्रो. पवन चक्रवर्ती अध्यक्ष होंगे। समिति छात्र की...
प्रयागराज। ट्रिपलआईटी के दिव्यांग बीटेक छात्र मडाला राहुल चैतन्य की आत्महत्या के कारणों की गहन जांच के लिए एक तथ्य-जांच समिति बनाई गई है, जिसमें डीन प्रो. पवन चक्रवर्ती अध्यक्ष होंगे। इसके अलावा मनोचिकित्सक डॉ. पुष्कर निगम और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अयंक मिश्र शामिल हैं। समिति छात्र की व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संस्थागत परिस्थितियों का विश्लेषण करेगी। इसके अलावा यह संकाय सदस्यों, छात्रों, छात्रावास प्रबंधन और अन्य संबंधित व्यक्तियों से बातचीत करेगी। समिति को सात अप्रैल तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। राहुल चैतन्य ने शनिवार देर रात शिक्षण संस्थान स्थित छात्रावास की पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।