Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजInterview Schedule Released for Faculty Positions at Allahabad University - Urdu and Mathematics Departments

उर्दू विषय के शिक्षक भर्ती के लिए इंटरव्यू पांच से

प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने दो विषयों (उर्दू और गणित) के शिक्षक भर्ती के लिए इंटरव्यू कार्यक्रम जारी किया है। उर्दू विषय का इंटरव्यू 5 और गणित का 6 नवंबर को होगा। विभिन्न वर्गों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 31 Oct 2024 03:02 PM
share Share

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दो विषयों के शिक्षक भर्ती (प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर) के लिए बुधवार को इंटरव्यू कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। उर्दू विषय का इंटरव्यू पांच और गणित विषय का इंटरव्यू छह अक्तूबर से प्रस्तावित है। यह इंटरव्यू इविवि के गेस्ट हाउस में सुबह नौ बजे से आयोजित किया जाएगा। इविवि की वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार उर्दू विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए पीडब्ल्यूडी ए वर्ग के आठ, ओबीसी वर्ग के 16 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए शार्टलिस्ट किया गया है। इन सभी का इंटरव्यू पांच नवंबर को प्रस्तावित है। इसी दिन एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए अनारक्षित वर्ग के चार अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए काल किया गया है। इसी दिन प्रोफेसर पद में ओबीसी वर्ग के तीन और अनारक्षित वर्ग के चार अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। उर्दू विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर अनारक्षित वर्ग के 24 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए शार्टलिस्ट किया गया है। इन सभी इंटरव्यू छह नवंबर को प्रस्तावि है।

गणित विभाग में प्रोफेसर पद के लिए अनारक्षित वर्ग के आठ और ओबीसी वर्ग के चार अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट किया गया है। इन सभी का इंटरव्यू छह नवंबर को संभावित है। एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए अनारक्षित वर्ग के 16, ओबीसी वर्ग के 11, एससी वर्ग के छह अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए कॉल किया गया है। इन सभी को सात नवंबर को इंटरव्यू होगा। असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए अनारक्षित वर्ग के 20 और ओबीसी वर्ग के 17 अभ्यर्थियों को आठ नवंबर को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए ईडब्ल्यूएस के आठ, एसटी के आठ अभ्यर्थियों को सात नवंबर को इंटरव्यू के लिए कॉल किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें