प्रवक्ता संस्कृत 2016 का साक्षात्कार 16 अक्तूबर से
Prayagraj News - सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता संस्कृत 2016 भर्ती का साक्षात्कार 16 से 22 अक्तूबर तक आयोजित होगा। बालक वर्ग में 424 और बालिका वर्ग में 52 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए चयनित हुए...
सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता संस्कृत 2016 भर्ती का साक्षात्कार 16 से 22 अक्तूबर तक आयोजित होगा।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने बुधवार को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। लिखित परीक्षा 1 व 2 फरवरी 2019 को हुई थी। उप सचिव नवल किशोर ने बताया कि अभ्यर्थियों की तिथिवार साक्षात्कार सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन में अभिलेखों को अपलोड करते हुए संस्था का विकल्प दें और फिर उसके बाद साक्षात्कार पत्र डाउनलोड कर लें। नियत तिथि एवं समय पर साक्षात्कार के मूल अभिलेखों के साथ उपस्थित हों। बालक वर्ग में 424 और बालिका वर्ग में 52 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए चयनित हुए हैं।
नौ साल बाद टीजीटी संगीत के अभ्यर्थियों को मिली तैनाती
सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक 2011 के अभ्यर्थियों को नौ साल बाद गुरुवार को तैनाती मिल गई। चयन बोर्ड ने बालक वर्ग के दो और बालिका वर्ग के तीन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों का संस्था जारी कर दिया। चयनित अभ्यर्थियों का पैनल 16 मार्च को जारी किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।