नाटक के जरिए महिलाओं को किया जागरूक
Prayagraj News - प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सफदर कला मंच ने 'औरत' नाटक का मंचन किया। सीमा आज़ाद ने अपने अनुभव साझा किए और गायत्री गांगुली ने महिलाओं के संघर्ष की निरंतरता पर जोर दिया। डॉ. निधि मिश्र ने...

प्रयागराज, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सफदर कला मंच की ओर से पत्थर गिरिजाघर के सामने ‘औरत नाटक का मंचन किया गया। इस दौरान आयोजित सभा में सीमा आज़ाद ने अपना अनुभव लोगों के सामने साझा किया। गायत्री गांगुली ने कहा कि महिलाओं का संघर्ष जारी है और जारी रहेगा।
डॉ. निधि मिश्र ने कहा आज परिवर्तन के नाम पर हम सामाजिक तौर पर पीछे होते जा रहे है। नाटक में अजीत बहादुर के निर्देशन में सभी कलाकारों ने हर वर्ग और हर उम्र की महिला का चित्रण करते हुए सभी को मुक्ति के संघर्षों में शामिल होने की अपील की। इस अवसर पर रिया, वर्षिता, हरमिंद्र सरताज आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।