Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजInternational Seminar Concludes at SS Khanna Girls Degree College Celebrating Academic Excellence

अर्थव्यवस्था में लक्ष्मी संग सरस्वती को भी स्थान देने की जरूरत: प्रो. गोयल

एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आयोजित दो दिनी अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का समापन रविवार को हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. एमएम गोयल ने भारतीय अर्थव्यवस्था में लक्ष्मी और सरस्वती के महत्व पर जोर दिया। 152 शोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 24 Nov 2024 07:41 PM
share Share

एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आयोजित दो दिनी अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का समापन रविवार को हुआ। छात्राओं की ओर से समूह गीत प्रस्तुति ‘सब सौंप दो प्यारे प्रभु को सब सरल हो जाएगा के साथ दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. एमएम गोयल ने कहा कि भारतीय उत्पादक से उपभोगकर्ता बन गए हैं और भारत की अर्थव्यवस्था में लक्ष्मी के साथ सरस्वती को भी स्थान देने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने सादा जीवन उच्च विचार के स्थान पर सादा जीवन कोई विचार नहीं की बात करते हुए यह कहा कि केवल उन्हीं विचारों पर चिंतन करना चाहिए, जो हमारे नियंत्रण में हो। डॉ. वीपी शाही ने वैदिक कृषि का भारत से लेकर जर्मनी तक प्रसार पर विस्तृत प्रकाश डाला। डॉ. राजेश मिश्र ने भारतीय ज्ञान परंपरा की ऐतिहासिकता को वैश्विक परिदृश्य में प्रासंगिक बताया। प्राचार्या प्रो. लालिमा सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रो. रितु जायसवाल, डॉ. ज्योति बैजल, डॉ. मरियम तारिक उस्मानी, न्यायमूर्ति अरुण टण्डन, अमित खन्ना, प्रो. प्रह्लाद कुमार, डॉ. राजेश मिश्र, प्रो. मीनू अग्रवाल, डॉ. शिव शंकर श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

प्रतिभागियों को प्रदान की गई ट्राफी

दो दिन में कुल 152 शोध पत्र भारत के विभिन्न राज्यों तथा विदेशों से शोध पत्र प्राप्त हुए। इनमें उत्कृष्ट प्रपत्रवाचन के लिए क्रमशः हिमांशु टण्डन, डॉ. शुमिता सहगल, डॉ. नित्या त्रिपाठी, रश्मि बाजपेयी, मोहिनी शुक्ला, सृष्टि मोदनवाल, अशुतोष द्विवेदी, शबनम बानो, डॉ. प्रियंका शर्मा, डॉ. प्रियंका गुप्ता, डॉ. शिवांगी शिवी, डॉ. अंजली मौर्या को प्रमाणपत्र एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें