सेवा और समर्पण के लिए 33 नर्सिंग स्टाफ सम्मानित
Prayagraj News - प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की पूर्व संध्या पर एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 33 नर्सिंग स्टाफ को उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों ने...

प्रयागराज, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को राजकीय नर्सिंग संघ एसआरएन अस्पताल की ओर से पीएमएसएसवाई बिल्डिंग के सभागार में सम्मान समारोह हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरबी कमल, डॉ. नीलम, उप प्राचार्य डॉ. मोहित जैन, उपाधीक्षक गौतम त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर संघ की ओर से सराहनीय योगदान के लिए 33 नर्सिंग स्टॉफ को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में नर्सिंग अधीक्षक, सहायक नर्सिंग अधीक्षक और स्टॉफ नर्स आदि शामिल रहे। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि अस्पताल और चिकित्सा संस्थानों में नर्सिंग स्टॉफ की भूमिका हमेशा सेवा, त्याग और समर्पण की रही है।
उन्होंने सभी नर्सिंग स्टॉफ को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. केके सोनकर, संघ के अध्यक्ष केके पांडेय, मंडल अध्यक्ष घनश्याम सिंह, महामंत्री जागृति सिंह, प्रियंका सिंह, अर्चना त्रिपाठी, नर्सिंग अधीक्षक छाया ऑस्टिन, रामेश्वरी शुक्ला, सुमन, विनीता, उर्मिला, प्रभा, सनी स्वतंत्र तिवारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।