गोरखपुर एम्स की टीम ने डफरिन का किया निरीक्षण
गोरखपुर एम्स की टीम ने शुक्रवार को जिला महिला चिकित्सालय (डफरिन) का निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, न्यूट्रिशियन और नवजात शिशुओं के इलाज की सुविधाओं का निरीक्षण किया। प्रसूताओं को...
जिला महिला चिकित्सालय (डफरिन) का शुक्रवार को गोरखपुर एम्स की टीम ने निरीक्षण किया। टीम में एम्स के बाल रोग विभाग और यूनिसेफ की तरफ से चलाए जा रहे बेबी फ्रेंडली हेल्थ कार्यक्रम के तहत स्टेट रिसोर्स सेंटर फॉर न्यूट्रेशन के अधिकारी शामिल रहे। टीम में एम्स अस्पताल के न्यूट्रेशियन इंद्र मोहन ओझा और ऊषा दुबे ने अस्पताल के वार्ड, सिक बॉर्न केयर यूनिट, मिल्क बैंक यूनिट, ओटी, प्रशिक्षण, महिलाओं की काउंसिलिंग कक्ष और मेस का निरीक्षण किया। प्रसूताओं को दिए जा रहे भोजन और सुविधाओं की जानकारी ली। नवजात शिशुओं के समुचित इलाज और उपकरणों की उपयोगिता को देखा। डॉक्टर, नर्स और स्टाफ से पूछताछ किया। अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कजली गुप्ता ने टीम के सदस्यों को जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।