Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजInspection of District Women s Hospital by AIIMS Gorakhpur Team

गोरखपुर एम्स की टीम ने डफरिन का किया निरीक्षण

गोरखपुर एम्स की टीम ने शुक्रवार को जिला महिला चिकित्सालय (डफरिन) का निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, न्यूट्रिशियन और नवजात शिशुओं के इलाज की सुविधाओं का निरीक्षण किया। प्रसूताओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 15 Nov 2024 10:21 PM
share Share

जिला महिला चिकित्सालय (डफरिन) का शुक्रवार को गोरखपुर एम्स की टीम ने निरीक्षण किया। टीम में एम्स के बाल रोग विभाग और यूनिसेफ की तरफ से चलाए जा रहे बेबी फ्रेंडली हेल्थ कार्यक्रम के तहत स्टेट रिसोर्स सेंटर फॉर न्यूट्रेशन के अधिकारी शामिल रहे। टीम में एम्स अस्पताल के न्यूट्रेशियन इंद्र मोहन ओझा और ऊषा दुबे ने अस्पताल के वार्ड, सिक बॉर्न केयर यूनिट, मिल्क बैंक यूनिट, ओटी, प्रशिक्षण, महिलाओं की काउंसिलिंग कक्ष और मेस का निरीक्षण किया। प्रसूताओं को दिए जा रहे भोजन और सुविधाओं की जानकारी ली। नवजात शिशुओं के समुचित इलाज और उपकरणों की उपयोगिता को देखा। डॉक्टर, नर्स और स्टाफ से पूछताछ किया। अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कजली गुप्ता ने टीम के सदस्यों को जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें