अच्छा छात्र अपने शिक्षक से सवाल पूछने से कभी नहीं डरता: प्रो. अखिलेश
युनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने बीबीए और बीसीए के नवप्रवेशित छात्रों के लिए एक इंडक्शन समारोह आयोजित किया। मुख्य अतिथि प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की और मेधावियों को सम्मानित...
युनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट-फैकल्टी ऑफ अंडर ग्रेजुएट स्टडीज, नैनी ने बुधवार को बीबीए और बीसीए के नवप्रवेशित छात्रों के स्वागत के लिए इंडक्शन समारोह हुआ। मुख्य अतिथि और प्रो. राजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। युनाइटेड ग्रुप के उपाध्यक्ष डॉ. सतपाल गुलाटी ने सभी अतिथियों और छात्रों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि एवं डॉ. गुलाटी ने बीबीए और बीसीए के मेधावियों को एकेडमिक्स में उनकी विशेष उपलब्धि के लिए प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि प्रो. सिंह ने कहा, अच्छा छात्र अपने शिक्षक से सवाल पूछने से कभी नहीं डरता और हमेशा लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करता है। युनाइटेड ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. जगदीश गुलाटी एवं उपाध्यक्ष डॉ. सतपाल गुलाटी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर के पूर्व वरिष्ठ संकाय डॉ. गीता सिंह ने भी छात्रों के साथ अपनी बहुमूल्य अंतर्दृष्टि साझा की। प्रॉक्टर, यूआईएम एफयूजीएस अंजेन्या अवस्थी ने छात्रों को रैगिंग विरोधी नीति, छात्रों की देखभाल और सुरक्षा उपायों के बारे में बताया। इस अवसर पर छात्रों ने मनमोहक राजस्थानी लोक नृत्य और महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। ग्रुप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव गुलाटी ने समारोह में आये सभी अतिथियों के प्रति आभार और धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।