समय ही धन है, इसका करें सदुपयोग : प्रो.भदौरिया
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के इलाहाबाद अध्ययन केंद्र में नवप्रवेशियों की परिचय सभा आयोजित की गई। मुख्य अतिथि प्रो. सन्तोष भदौरिया ने ज्ञान के महत्व पर जोर दिया। डॉ. नलिन कुमार...
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के अध्ययन केंद्र इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में रविवार को नवप्रवेशियों की परिचय सभा आयोजित की गई। मुख्य अतिथि प्रो. सन्तोष भदौरिया ने कहा कि ज्ञान प्राप्त करने की कोई न आयु होती है न ही अवधि। समय ही धन है, यह समय फिर नहीं आएगा, इसलिए समय का सदुपयोग करिए, पुस्तकों से नाता नहीं टूटना चाहिए। डॉ. नलिन कुमार जैन ने कहा कि इग्नू प्रवेशार्थियों की दृष्टि से दुनिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है और इसकी डिग्री किसी विश्वविद्यालय से कम नहीं है। प्रो. एसपी सिंह ने कहा कि इग्नू भारत में ही नहीं अपितु विदेशों में रह रहे लोगों की शैक्षिक आकांक्षाओं की पूर्ति कर रहा है। प्राचार्य प्रो. अतुल कुमार सिंह ने कहा कि इग्नू के छात्र अध्ययन केन्द्र पर निर्धारित दिनों और निर्धारित समय पर आएं और हमेशा अनुशासन बनाए रखें। इस अवसर पर प्रो. मार्तण्ड सिंह, प्रो. अरविन्द मिश्र, डॉ. रवीन्द्र प्रसाद, राहुल, शशांक शुक्ल, सालिक राम, अजय सिंह, ओम प्रकाश, श्याम कुमार और 700 से अधिक नव प्रवेशित छात्र मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।