प्रयागराज से दिल्ली के लिए चार होली स्पेशल ट्रेन
Prayagraj News - रेलवे ने प्रयागराज से दिल्ली और बिहार रूट पर होली स्पेशल चार ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। नई दिल्ली-गया, आनंद विहार-राजगीर, नई दिल्ली-सहरसा और दिल्ली-पटना रूट पर ये ट्रेनें मार्च में...

रेलवे ने प्रयागराज से दिल्ली व बिहार रूट पर होली स्पेशल चार स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। 04064/04063 नई दिल्ली-गया सुपरफास्ट होली विशेष गाड़ी नई दिल्ली से छह, 10, 13, 17 मार्च और गया से सात, 11, 14 और 18 मार्च को संचालित होगी। 04070/04069 आनंद विहार टर्मिनल-राजगीर होली विशेष गाड़ी आनंद विहार से सात, 11, 14 और 18 मार्च और उसी तारीख को वापसी होगी। 04066/04065 नई दिल्ली-सहरसा होली विशेष गाड़ी नई दिल्ली से छह, 10, 13 और 17 मार्च और सहरसा से सात, 11, 14 और 18 मार्च को संचालित होगी। 04062/04061 दिल्ली-पटना विशेष गाड़ी दिल्ली से छह मार्च से 17 मार्च और पटना से सात से 18 मार्च तक चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।