Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsIndian Railways Prepares for 10 Crore Pilgrims at Mauni Amavasya Festival Special Trains Announced

मौनी अमावस्या पर ट्रेन चलाने के लिए जीएम और डीआरएम को विशेष पॉवर : वी सोमन्ना

Prayagraj News - रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। रेलवे एक करोड़ यात्रियों को रोज़ गंतव्य तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 22 Jan 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
मौनी अमावस्या पर ट्रेन चलाने के लिए जीएम और डीआरएम को विशेष पॉवर : वी सोमन्ना

मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर संभावित भीड़ को देखते हुए तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना प्रयागराज जंक्शन पहुंचे। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर 10 करोड़ श्रद्धालु आ रहे हैं। रेलवे एक करोड़ यात्रियों को रोज गंतव्य तक पहुंचा रहा है। भीड़ को नियंत्रण करने के लिए उत्तर मध्य रेलवे के जीएम और डीआरएम को विशेष पॉवर दी गई है। कितनी ट्रेन चलानी हैं, वे निर्णय करेंगे। पूरी टीम अच्छा काम कर रही है। रेल राज्य मंत्री प्रयागराज जंक्शन पर शाम साढ़े चार बजे पहुंचे और सबसे पहले ऑब्जरवेशन रूम में टीम से मिले। इसके बाद यात्री आश्रय में जाकर वहां बैठे यात्रियों से बातचीत की। फिर कंट्रोल टॉवर पहुंचे। कंट्रोल रूम में आरपीएफ की महिला टीम भी मौजूद थी। उन्होंने बातचीत कर कहा थैंक्यू अम्मा। इस दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम की लाइफ फुटेज, ड्रोन, फायर सिस्टम और क्विक रिस्पांस टीम की जानकारी ली।

मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि महाकुम्भ के बारे में जैसा सुना था, वैसा ही यहां आकर देखने को मिला। बोले कि मकर संक्राति के मौके पर पहली बार रिकॉर्ड संख्या में स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही हुई। अब मौनी अमावस्या पर 400 या उससे अधिक मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। अमावस्या और वसंत पंचमी के मौके पर लंबी दूरी की ट्रेनों को निरस्त किए जाने के सवाल पर रेल राज्य मंत्री ने कहा कि जीएम और डीआरएम को पूरी पॉवर है कि वह ज्यादा से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चला सकते हैं। इस दौरान जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी, डीआरएम हिमांशु बडोनी, आईजी आरपीएफ एएन सिन्हा, सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला, सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी आदि अफसर एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

रेल मंत्री ने आठ घंटे काम करने की दी सलाह

रेल राज्य मंत्री ने कंट्रोल टॉवर में कार्यरत कर्मचारियों से पूछा कि उनकी ड्यूटी कितने घंटे की है। जवाब मिला स्नान पर्व पर 12 घंटे। रेल राज्य मंत्री मुस्कराये और बोले कि 12 घंटे का समय काफी ज्यादा है। मेरा सुझाव है कि इसे आठ घंटे किया जाए।

प्रयागराज में तो हर रोज मैसूर दशहरे जैसी भीड़

रेल मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कर्नाटक में सर्वाधिक भीड़ मैसूर दशहरे में होती है, लेकिन प्रयागराज में तो हर रोज मैसूर के दशहरे जैसी भीड़ नजर आती है। यहां पर जैसी व्यवस्था है, वैसी व्यवस्था और कहीं नहीं है। रेलवे स्टेशनों पर प्रवेश और निकासी देखकर बोले कि यह बहुत सुंदर व्यवस्था है। कलर कोडिंग व्यवस्था के साथ ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन की वर्किंग से रूबरू हुए।

पीएम मोदी को संत बताया

रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब तारीफ की। बोले कि प्रधानमंत्री और रेलमंत्री पिछले तीन साल से इसकी तैयारी कर रहे थे। उसका नतीजा आप सबके सामने है। मोदी एक संत हैं। जो सिर्फ देश के लिए काम करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें