बॉलीवुड और नेटफ्लिक्स की शूटिंग से रेलवे ने लाखों कमाए
Prayagraj News - उत्तर मध्य रेलवे अब यात्रियों की सेवा के साथ-साथ बॉलीवुड और ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर कमाई का नया रास्ता बना रहा है। हाल ही में एनसीआर के रेलवे स्टेशनों पर कई फिल्मों और विज्ञापनों की शूटिंग की...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) अब सिर्फ यात्रियों की सेवा तक सीमित नहीं रहा, बल्कि बॉलीवुड और ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर कमाई का नया जरिया भी बना रहा है। फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग के माध्यम से रेलवे को हर साल लाखों रुपये की आमदनी हो रही है। हाल ही में अभिनेता अनिल कपूर की फिल्म और नेटफ्लिक्स के विज्ञापन की शूटिंग एनसीआर के रेलवे स्टेशनों पर हुई।
एनसीआर की पीआरओ रागिनी सिंह के अनुसार, वेब सीरीज और विज्ञापन के लिए भी नेटफ्लिक्स व अन्य कंपनियां रेलवे से संपर्क कर रही हैं। किसी स्टेशन या ट्रेन पर शूटिंग के लिए कंपनियों को 50 हजार से दो लाख रुपये लाइसेंस फीस और 18% जीएसटी देना होता है। इसके अलावा सिक्योरिटी मनी एक दिन का पांच लाख और दो दिन का दस लाख जमा होता है। रेलवे सुरक्षा के मद्देनजर एक दिन की शूटिंग के लिए एक करोड़ का बीमा कराती है। जरूरत के अनुसार 10 करोड़ का बीमा भी होता है। अन्य खर्चे भी टीम को खुद वहन करने पड़ते हैं। एनसीआर ने बीते एक साल में इन फिल्मों और विज्ञापनों की शूटिंग से लगभग 20 लाख रुपये की कमाई की है। एनसीआर क्षेत्र में प्रयागराज, कानपुर और आगरा जैसे ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन फिल्म निर्माताओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनते जा रहे हैं।
प्रमुख फिल्म और शूटिंग की सूची
जनवरी 2024 : सूबेदारगंज में तत्काल फिल्म की शूटिंग।
फरवरी 2024 : बिचपुरी स्टेशन पर गली नंबर 26 की शूटिंग।
मार्च 2024 : आगरा फोर्ट स्टेशन पर सिकंदर का मुकद्दर की शूटिंग।
जून 2024 : कानपुर स्टेशन पर चिल्ड्रेन ऑफ फ्रीडम फिल्म की शूटिंग।
अक्तूबर 2024 : दीपावली के दौरान नेटफ्लिक्स विज्ञापन की शूटिंग।
नवंबर 2024 : आगरा स्टेशन पर अनिल कपूर की फिल्म सूबेदार की शूटिंग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।