आंदोलन को और धार देगा भारतीय किसान आंदोलन : राकेश
Prayagraj News - भारतीय किसान यूनियन ने शनिवार को किसान महाकुम्भ चिंतन शिविर का आयोजन किया। प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री...
किसानों की समस्याओं को लेकर शनिवार को भारतीय किसान यूनियन की ओर से सेक्टर आठ बजरंग चौराहा पर किसान महाकुम्भ चिंतन शिविर आयोजित किया गया। प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि देश में चल रहे आंदोलन में हम किसानों के साथ हैं। दोनों बॉर्डर और जगजीत सिंह डालेवाल की सेहत को ध्यान में रखते हुए हम आंदोलन को धार देते हुए प्रदेश में किसान महापंचायत आयोजित किया जाएगा। टिकैत ने कहा कि देश का अन्नदाता देश की मजबूत धुरी है। कर्ज व मौसम की मार को झेलते हुए भी देश को भूखा नहीं सोने देता। बढ़ती महंगाई से किसान परेशान हैं। कर्जदार बन जाने के कारण किसानों की जमीनें बंधक बन रही हैं। इस अवसर पर एमएसपी गारंटी कानून, किसान कर्ज माफी, आवारा पशु, गन्ना मूल्य में वृद्धि , भूमि अधिग्रहण, किसानों को फसल सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली आदि मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र भेजा गया। यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह के अनुसार प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में 11 मुद्दों को शामिल किया गया है। किसानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी अपील की है कि समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए किसानों की समस्याओं को हल करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।