शहीद सौरभ यादव को रक्षा मंत्री गैलेंट्री अवार्ड से करेंगे सम्मानित
Prayagraj News - प्रयागराज। 5 जनवरी को पोरबंदर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए इंडियन कोस्टगार्ड के कमांडेंट सौरभ यादव को 25 फरवरी को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा...
प्रयागराज। पांच जनवरी को पोरबंदर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए इंडियन कोस्टगार्ड के कमांडेंट सौरभ यादव को गैलेंट्री अवार्ड से नवाजा जाएगा। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 25 फरवरी को शहीद को अवार्ड से सम्मानित करेंगे। गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित करने को लेकर शहीद सौरभ के परिवार के पास तट रक्षक मुख्यालय के महानिरीक्षक ज्योतिंद्र सिंह की ओर से पत्र भेजा गया है। शहीद की पत्नी के नाम आए पत्र में भारतीय तट रक्षक अलंकरण समारोह में शामिल होने का आग्रह किया गया है। बीते 26 जनवरी को शहीद को गैलेंट्री अवार्ड से नवाजे जाने की घोषणा की गई थी। प्रदेश सरकार भी शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद करने की घोषणा की है। प्रदेश सरकार के विशेष सचिव वीके सिंह ने शहीद के परिवार को आर्थिक मदद देने के सिलसिले में प्रयागराज के जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। शहीद सौरभ के मामा अधिवक्ता गजेंद्र यादव ने बताया कि वे आखिरी बार नवंबर में साकेत कॉलोनी स्थित अपने घर आए थे। शहीद सौरभ एक कुशल पायलट थे। सौरभ प्रतिभा पाटिल समेत कई देश के कई पूर्व राष्ट्रपति को लेकर उड़ान भर चुके थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।