Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsIncreasing Burglary Incidents in Naini and Industrial Area Raise Alarm

तीन मकान से नकदी समेत लाखों की चोरी

Prayagraj News - नैनी और औद्योगिक क्षेत्र में हाल में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। रोहित मिश्रा के घर से 30 हजार रुपये और लाखों का सामान चोरी हुआ। आर्यन सिंह के घर से 1.35 लाख रुपये और आभूषण गायब हैं। ओम के घर से भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 8 Dec 2024 08:53 PM
share Share
Follow Us on

नैनी और औद्योगिक क्षेत्र में कुछ दिन से चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। इससे इलाके के लोगों में दहशत है। पुराफतेह मोहम्मद इलाके में रहने वाले रोहित मिश्रा इंदिरा गांधी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंजीनियर हैं। कुछ दिन से वह अपनी मौसी के घर गए थे। घर लौटे तो देखा कि ताला टूटा था। रोहित के मुताबिक, उनके घर से चोरों ने 30 हजार रुपये समेत लाखों का माल चोरी हुआ है। इसी तरह नैनी के काजीपुर मोहल्ले के रहने वाले आर्यन सिंह शनिवार को बनारस दर्शन के लिए गए हुए थे। देर रात जब वह घर लौटे तो ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। चोरों ने उनके घर से एक लाख 35 हजार रुपये और सोने-चांदी के आभूषण को गायब कर दिया है।

उधर, औद्योगिक क्षेत्र थाना के सड़वा कला के शांतिपुरम मोहल्ले के ओम 30 नवंबर को मेजा स्थित अपने गांव शादी में शामिल होने चले गए। शनिवार को लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा था। एक लाख 52 हजार रुपये समेत सोने-चांदी के आभूषण गायब थे। पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें