गुरुवार से विंध्याचल और मैहर में ठहरेंगी 26 जोड़ी ट्रेनें
प्रयागराज में शारदीय नवरात्र के दौरान विंध्याचल और मैहर धाम में ट्रेनों का ठहराव बढ़ा दिया गया है। 26 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव शुरू होगा, जिसमें विंध्याचल में 11 और मैहर में 15 जोड़ी ट्रेनों का अतिरिक्त...
प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता शारदीय नवरात्र के मौके पर विंध्याचल और मैहर धाम में ट्रेनों का ठहराव बढ़ा दिया गया है। प्रयागराज जंक्शन और छिवकी से गुजरने वालीं 26 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव गुरुवार से शुरू हो जाएगा। एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी का कहना है कि विंध्याचल में 11 जोड़ी और मैहर में 15 जोड़ी ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव शुरू किया जाएगा। जिससे दैनिक श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।
इन ट्रेनों का मैहर में होगा ठहराव
11055-11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस
11059-11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-छपरा पवन एक्सप्रेस
12669-12670 चेन्नई-छपरा गंगा कावेरी एक्सप्रेस
19051-19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर
11045-11046 कोल्हापुर-धनबाद, दीक्षाभूमि एक्सप्रेस
15267-15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल
18201-18202 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस
11037-11038 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस
17609-17610 पूर्णा-पटना एक्सप्रेस
22103-22104 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-अयोध्या कैंट
18609-18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रांची
22971-22972 बांद्रा टर्मिनल-पटना
22131-22132 पुणे-वाराणसी ज्ञानगंगा एक्सप्रेस
15647-15648 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गुवाहाटी
19045-19046 सूरत-छपरा ताप्तीगंगा एक्सप्रेस
इन ट्रेनों का विंध्याचल में होगा ठहराव
12295-12296 एसएमवीटी बंगलुरू-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस
12801-12802 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
12141-12142 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस
12307-12308 हावड़ा -जोधपुर एक्सप्रेस
12487-12488 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
22307-22308 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस
12335-12336 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भागलपुर एक्सप्रेस
15646-15645 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- गुवाहाटी एक्सप्रेस
15648-15647 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गुवाहाटी एक्सप्रेस
15658-15657 कामख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल
12168-12167 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-वाराणसी एक्सप्रेस
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।